रायपुर, 08 नवम्बर 2010
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को नि:शुल्क औजार देने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। यह योजना मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के नाम से संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य में हर साल दस हजार श्रमिकों को औजार किट दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने लगभग दो माह पहले यहां छत्तीसगढ़ श्रम दिवस (विश्वकर्मा जयंती) के अवसर पर आयोजित समारोह में ढाई सौ श्रमिकों को औजार किट देकर योजना का शुभारंभ किया था। उन्होंने इस मौके पर राज्य में हर साल दस हजार श्रमिकों को औजार-किट नि:शुल्क बांटने की घोषणा की थी। उनकी घोषणा पर अमल करते हुए श्रम विभाग द्वारा यहां मंत्रालय से एक अक्टूबर को 'मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना' लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों जैसे राज मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, कुली, रेजा और पेंटर आदि को इसका लाभ मिलेगा। श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित विभागीय बैठक में इस योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी और श्रम आयुक्त श्री आलोक अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना का लाभ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा। हितग्राही श्रमिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक किसी एक ही व्यवसाय के औजार की सहायता प्राप्त कर सकता है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक श्रमिक संबंधित श्रम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। श्रम कार्यालय द्वारा पात्रता की जाचं के बाद उक्त आवेदन श्रम पदाधिकारी की अनुशंसा सहित भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारी मण्डल को भेजा जाएगा। मंडल के सचिव द्वारा आवेदन स्वीकृत कर जिला श्रम कार्यालय के माध्यम से श्रमिकों को औजार किट उपलब्ध कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment