मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज शाम यहां उनके निवास पर छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में मुलाकात की। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को खरीफ वर्ष 2010-11 में कस्टम मिलिंग और लेव्ही नीति के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और उनसे कहा कि वे इस बारे में खाद्य मंत्री श्री मोहले के साथ अलग से बैठकर भी पूरी बातचीत कर लें। डॉ. रमन सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल से यह भी कहा कि एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को नई दिल्ली जाकर इस संबंध में केन्द्रीय कृषि और खाद्य मंत्री श्री शरद पवार से भी मिलना चाहिए। डॉ. रमन सिंह से मुलाकात के लिए आए प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के महासचिव श्री दिलीप अग्रवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महावीर अग्रवाल सहित सर्वश्री विजय तायल, प्रमोद जैन, रीतेश जैन, कमल अग्रवाल, पारस चोपड़ा और मोहन अग्रवाल शामिल थे।
No comments:
Post a Comment