Tuesday, November 9, 2010

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आदिम जाति मंत्रणा परिषद की बैठक नौ नवम्बर को

रायपुर, 08 नवम्बर 2010

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आदिम जाति मंत्रणा परिषद की बैठक यहां मंत्रालय में कल मंगलवार नौ नवम्बर को शाम पांच बजे आयोजित की जाएगी। बैठक मंत्रालय के कक्ष क्रमांक-360 में होगी। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग ने परिषद के सभी सदस्यों को पत्र भेजकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और सदस्यों से प्राप्त विभिन्न प्रस्तावों पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों-पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, कमार, बैगा और अबूझमाड़िया समुदायों के लिए संचालित विशेष विकास अभिकरणों के काम-काज की समीक्षा करते हुए उनके हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment