रायपुर 08 नवम्बर 2010

विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य निर्माण के बाद पिछले एक दशक में प्रदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा 11 हजार 542 किलोमीटर डब्ल्यू.बी.एम, सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है। वहीं 14 हजार 866 किलोमीटर सड़कों में नया डामरीकरण का कार्य हुआ हैं, जबकि 3 हजार 759 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण सहित एक हजार 887 किलोमीटर सड़कों के मजबूतीकरण का कार्य भी विभाग द्वारा कराया गया है। इसके अलावा 534 किलोमीटर सीमेन्ट कांक्रीट मार्ग बनवाए गए हैं। राज्य बजट से 11 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण पिछले दस वर्ष की अवधि में किया गया। छत्ताीसगढ़ राज्य सड़क विकास परियोजना के अंतर्गत एशियन विकास बैंक के सहयोग से प्रदेश में एक हजार 249 किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण एवं उन्नयन किया जाना है। परियोजना की अनुमानित लागत एक हजार 209 करोड़ रूपए है।अभी तक पद्रह सड़कों की 777 किलोमीटर मार्ग का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 11 राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिनकी कुल लम्बाई 2227.00 कि.मी. है। इस दौरान सात राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण के कार्य पूर्ण किये गये। प्रदेश में 8 नये रेल्वे ओव्हर ब्रिज तथा एक रेल्वे अन्डर ब्रिज बनाए गए हैं। इनमें महोबा बाजार आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज रायपुर, भाठापारा रेल्वे ओव्हर ब्रिज दुर्ग रायपुर, नाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज, खमतराई रेल्वे ओव्हर ब्रिज रायपुर, दाधापारा रेल्वे ओव्हर ब्रिज, रेल्वे ओव्हर ब्रिज कोरबा, चुचुहियापारा रेल्वे ओव्हर ब्रिज बिलासपुर और गुढ़ियारी अन्डर ब्रिज रायपुर शामिल है। इस अवधि में 382 वृहद और 183 मध्यम पुलों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 921 अस्पताल भवन, 70 महाविद्यालय भवन, 88 छात्रावास, 311 शिक्षक आवास गृह, 3 पॉलिटेक्निक कालेज भवन, 11 स्टेडियम एवं मिनी स्टेडियम और 437 अन्य भवन पूर्ण किये गये। इसी प्रकार नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सरगुजा, बीजापुर, बलरामपुर और जशपुर में 324 पुलिस आवास गृह भी बनाए गये । दस साल में 11 स्थानों में 100 बिस्तर अस्पताल भवन और 11 महाविद्यालय भवन बनाए गये। किलोमीटर लम्बे मार्ग का उन्नयन किया जा चुका है। नाबार्ड योजना के अंतर्गत उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम कॉरीडोर की सात सड़कों का निर्माण पूर्ण किया गया। वर्ष 2001 में 14 राज्य मार्गों जिनकी लम्बाई 3610.90 किलोमीटर का पुनर्निर्धारण किया गया था। इसके बाद पुन: वर्ष 2009 में 14 महत्वपूर्ण मार्गों जिनकी लम्बाई 2026.80 किलोमीटर है को राज्य मार्ग घोषित किया गया, जिसमें कई मुख्य जिला मार्ग तथा ग्रामीण मार्ग है। वर्ष 2005 में 70 ग्रामीण मार्ग लम्बाई 2323.60 किलोमीटर को मुख्य जिला मार्ग घोषित किया गया एवं वर्ष 2009 में पुन: 242 ग्रमीण मार्ग लम्बाई 5200.79 किलोमीटर को मुख्य जिला मार्ग घोषित किया गया। वर्ष 2010 में पुन: 132 ग्रामीण मार्ग लम्बाई 2497.50 किलोमीटर को मुख्य जिला मार्ग घोषित किया गया है । प्रदेश के अनेक महत्वपूर्ण शहरों के भीतर आवागमन को सुगम बनाने बायपास निर्माण को प्राथमिकता दी गई।
No comments:
Post a Comment